वेस्टइंडीज के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने मौजूदा समय के सलामी बल्लेबाजों पर निशाना साधा है। गेल ने कहा है कि इस समय के ओपनर्स टी20 क्रिकेट में एंटरटेनमेंट को खत्म कर रहे हैं क्योंकि वो काफी धीमी बल्लेबाजी करने लगते हैं और इसी वजह से फैंस को उतना मजा नहीं आता है।
क्रिस गेल के मुताबिक पहले टी20 क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी होती थी लेकिन समय बीतने के साथ ही अब ये धीमी हो गई है। गेल ने इस मामले में टी10 को बेहतर बताया और कहा कि इस लीग में पहली ही गेंद से बल्लेबाज आक्रमण करना शुरू कर देते हैं।
आजकल के ओपनर्स ने गेम को धीमा कर दिया है - क्रिस गेल
अबुधाबी में टी10 लीग में हिस्सा ले रहे क्रिस गेल ने एक बयान में कहा,
मेरे हिसाब से जिस तरह से अभी टी10 क्रिकेट खेली जा रही है ठीक उसी तरह से टी20 क्रिकेट की शुरूआत हुई थी। पहले ही ओवर से बल्लेबाज आक्रामक पारी खेलना शुरू कर देते थे लेकिन धीरे-धीरे ये स्लो होता गया और अब टी10 क्रिकेट का स्टैंडर्ड ऊंचा हो गया है। वर्तमान समय के ओपनर टी20 क्रिकेट के एंटरटेनमेंट को खत्म कर रहे हैं। पावरप्ले के पहले छह ओवरों में ओपनर्स ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं लेकिन वो सेट होने के लिए अपना टाइम लेने लगते हैं। कभी-कभी वो सिर्फ रन बनाने के लिए खेलते हैं और पहले छह ओवरों में जिस फायर पावर की जरूरत होती है वो वैसा नहीं कर पाते हैं। हालांकि टी10 में पहली ही गेंद से आक्रमण शुरू हो जाता है और उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी इस तरह के टूर्नामेंट्स का आयोजन होगा।
क्रिस गेल के मुताबिक उन्हें समझ नहीं आता है कि पहले छह ओवरों में बल्लेबाज इतना धीमा क्यों हो जाते हैं। जब टी20 क्रिकेट की शुरूआत हुई थी तब पहली ही गेंद से लोग चौके-छक्के लगाना शुरू कर देते थे।