क्रिस गेल ने बताया कि आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल का टाइटल क्यों नहीं जीत पाई है

क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए कई धुआंधार पारियां खेली थीं
क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए कई धुआंधार पारियां खेली थीं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टीम के अभी तक आईपीएल (IPL) की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरसीबी में केवल तीन ही खिलाड़ियों पर सबका मेन फोकस रहता था और बाकी खिलाड़ी खुद को अलग-थलग महसूस करते थे और फ्रेंचाइजी के साथ वो जुड़ाव महसूस ही नहीं कर पाते थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले 15 साल से लगातार आईपीएल में खेल रही है लेकिन इसके बावजूद वो टाइटल अभी तक नहीं जीत पाए हैं। टीम तीन बार फाइनल तक भी पहुंची लेकिन ट्रॉफी उनसे दूर ही रही। इसके बावजूद आरसीबी का फैन बेस काफी तगड़ा रहा है और अभी भी करोड़ों फैंस उनके हैं।

क्रिस गेल की अगर बात करें तो कई सालों तक वो आरसीबी के लिए खेले और उनके लिए काफी रन भी बनाए। आरसीबी की बल्लेबाजी में वो एक अहम कड़ी थे। कई मुकाबलों में अकेले दम पर उन्होंने टीम को जीत दिलाई।

आरसीबी में तीन ही प्लेयर्स पर रहता था फोकस - क्रिस गेल

हालांकि गेल का मानना है कि आरसीबी में सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस रहता था और इसी वजह से टीम एकजुट होकर नहीं खेल पाती थी और टाइटल नहीं जीत पाए। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा

कई बार जब आप फ्रेंचाइजी के मेन प्लेयर होते हैं तो फिर मैं हमेशा अपने जोन में ही रहता था। आरसीबी के नजरिए से अगर देखें तो जहां तक मुझे लगता है कई सारे खिलाड़ी खुद को अलग-थलग महसूस करते थे। कई सारे प्लेयर्स को लगता था कि वो फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं ही नहीं। ऐसा लग रहा था कि केवल तीन ही खिलाड़ियों मुझे, विराट और एबी डीविलियर्स को ही सारा अंटेशन मिल रहा है। इसी वजह से बाकी खिलाड़ी खुद को टीम से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते थे। जब ये चीज टीम के अंदर होती है तो फिर टाइटल जीतना मुश्किल हो जाता है।

Quick Links