टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज यूएई में हो चुका है। कई टीमें इस वक्त क्वालीफायर मुकाबले खेल रही हैं तो वहीं सुपर 12 की टीमें वॉर्म अप मुकाबले खेलने में बिजी हैं। वेस्टइंडीज और भारत ने भी सोमवार को अपने-अपने वॉर्म अप मैचों में हिस्सा लिया। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान और भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया। ये दोनों ही मुकाबले एक ही मैदान पर थे। इस दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय टीम के मेंटर एम एस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात की।
क्रिस गेल और एम एस धोनी के बीच हुई मुलाकात
सोशल मीडिया पर क्रिस गेल और एम एस धोनी के मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो गईं और फैंस ने इसको लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं। बीसीसीआई ने ट्विटर पर धोनी और गेल की तस्वीर शेयर की। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा "दो लीजेंड्स और एक यादगार मोमेंट।"
गेल और धोनी की मुलाकात के अलावा वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों ने भी भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने एम एस धोनी से मुलाकात की। ऋषभ पंत की भी वेस्टइंडीज के प्लेयर के साथ तस्वीर आई। वहीं भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की तस्वीर पाकिस्तान के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडेन और वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस के साथ आई।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सोमवार को खेले गए अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई के आईसीसी एकेडमी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 188/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। इशान किशन ने 70 और के एल राहुल ने 51 रनों की धुआंधार पारियां खेली।