RCB की महिला टीम को मिली क्रिस गेल जैसी बल्लेबाज...धुआंधार पारी को लेकर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

आरसीबी वुमेंस टीम को मिली क्रिस गेल जैसी बल्लेबाज
आरसीबी वुमेंस टीम को मिली क्रिस गेल जैसी बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का परफॉर्मेंस वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में भले ही उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन उनकी टीम को क्रिस गेल जैसी विस्फोटक बल्लेबाज जरूर मिली है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने जिस तरह की धुआंधार पारी खेली उसे देखने के बाद फैंस का मानना है कि डिवाइन आरसीबी की महिला टीम की क्रिस गेल हैं।

WPL 2023 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 188/4 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी ने 15.3 ओवर में 189/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सोफी डिवाइन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंद पर नौ चौके और आठ छक्के की मदद से 99 रन बनाए। वो सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं।

उनकी इस धुआंधार पारी के बाद फैंस ने उनकी तुलना क्रिस गेल से की है। आइए जानते हैं ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

सोफी डिवाइन की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

सोफी डिवाइन आरसीबी वुमेंस टीम की क्रिस गेल हैं।
ये दिन की सबसे दिल दुखा देने वाली तस्वीर है। सोफी डिवाइन निश्चित तौर पर शतक की हकदार थीं। उन्होंने सिर्फ 36 गेंद पर ही 99 रन जड़ दिए। ये एक जबरदस्त पारी है।
सोफी डिवाइन ने सिर्फ 36 गेंद पर 99 रन बनाए और सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं। उनको नमन है।
एक बेहतरीन पारी का निराशाजनक अंत। वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में इस पारी को हमेशा याद रखा जाएगा।
सोफी डिवाइन 99 रन बनाकर आउट हुईं और इस पारी को हमेशा वुमेंस प्रीमियर लीग में याद रखा जाएगा।
सोफी डिवाइन ने अपने पिछले इंटरव्यू में बताया था कि विराट कोहली ने उनसे उनका बैटिंग एप्रोच चेंज करने के लिए कहा था और आज उन्होंने वैसा ही किया। विराट कोहली को धन्यवाद।

Quick Links