RCB की महिला टीम को मिली क्रिस गेल जैसी बल्लेबाज...धुआंधार पारी को लेकर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

आरसीबी वुमेंस टीम को मिली क्रिस गेल जैसी बल्लेबाज
आरसीबी वुमेंस टीम को मिली क्रिस गेल जैसी बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का परफॉर्मेंस वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में भले ही उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन उनकी टीम को क्रिस गेल जैसी विस्फोटक बल्लेबाज जरूर मिली है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने जिस तरह की धुआंधार पारी खेली उसे देखने के बाद फैंस का मानना है कि डिवाइन आरसीबी की महिला टीम की क्रिस गेल हैं।

WPL 2023 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 188/4 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी ने 15.3 ओवर में 189/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सोफी डिवाइन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंद पर नौ चौके और आठ छक्के की मदद से 99 रन बनाए। वो सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं।

उनकी इस धुआंधार पारी के बाद फैंस ने उनकी तुलना क्रिस गेल से की है। आइए जानते हैं ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

सोफी डिवाइन की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

सोफी डिवाइन आरसीबी वुमेंस टीम की क्रिस गेल हैं।
sophie devine is Chris Gayle of RCB women https://t.co/FGDC9aHZjv
ये दिन की सबसे दिल दुखा देने वाली तस्वीर है। सोफी डिवाइन निश्चित तौर पर शतक की हकदार थीं। उन्होंने सिर्फ 36 गेंद पर ही 99 रन जड़ दिए। ये एक जबरदस्त पारी है।
Easily the most heartbreaking picture of the day - Sophie Devine absolutely deserved that hundred.Madness of 99 runs from just 36 balls, breathtaking knock! https://t.co/uLTsuaif7I
सोफी डिवाइन ने सिर्फ 36 गेंद पर 99 रन बनाए और सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं। उनको नमन है।
𝟗𝟗 𝐑𝐮𝐧𝐬 𝐢𝐧 𝐣𝐮𝐬𝐭 𝟑𝟔 𝐁𝐚𝐥𝐥𝐬 😱👏🥺Missed a well deserved century by just 1 Run 💔💔Sophie Devine, take a bow 🙌🙌#Sophiedivine #RCBvUPW #WPLT20 https://t.co/zQAAkOnyRr
एक बेहतरीन पारी का निराशाजनक अंत। वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में इस पारी को हमेशा याद रखा जाएगा।
Sophie Devine dismissed for 99. Sad end to a great knock, one to remember in WPL history. https://t.co/8OiK5av9hE
सोफी डिवाइन 99 रन बनाकर आउट हुईं और इस पारी को हमेशा वुमेंस प्रीमियर लीग में याद रखा जाएगा।
Sophie Devine dismissed for 99. One to the best inning to remember in WPL history. #Rcb #Wpl https://t.co/GlLk42WKBh
सोफी डिवाइन ने अपने पिछले इंटरव्यू में बताया था कि विराट कोहली ने उनसे उनका बैटिंग एप्रोच चेंज करने के लिए कहा था और आज उन्होंने वैसा ही किया। विराट कोहली को धन्यवाद।
SOPHIE DEVINE in her latest interview said,"I've talked to Virat kohli when he visited our camp, his advices just changed my batting approach".And today she played a masterclass knock, thank you @imVkohli 🐐 https://t.co/oZNWjSeupV
100 or not , this innings will be the highlight of WPL for me . Still can't stop thinking about that 94 m six 🔥SOPHIE DEVINE, YOU GODDESS !! #RCBvsGG https://t.co/Pb2ezv0p9n
Queen Sophie Devine, take a bow! @RCBTweets https://t.co/Ob6PURHgYB

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment