क्रिस गेल ने विकेटों के बीच अपनी रनिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ विकेटों के बीच अपनी रनिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गेल ने मुंबई के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को शानदार जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होंने बताया कि वो इस सीजन खुद को कैसे फिट रख रहे हैं।

क्रिस गेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंद पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। मैच के बाद क्रिस गेल ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के साथ बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सिंगल और डबल लेना अच्छा लगता है। गेल ने कहा,

मैं काफी अच्छी रनिंग कर रहा था। मैं काफी फिट हूं और अच्छे शेप में हूं। मुझे काफी मजा आ रहा है और अपनी बॉडी का अच्छी तरह से ख्याल रख रहा हूं। मैं इस वक्त काफी अच्छी लय में हूं।

ये भी पढ़ें: रवि बिश्नोई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी के बाद दिया बड़ा बयान, के एल राहुल का जिक्र

क्रिस गेल और के एल राहुल की साझेदारी ने पंजाब किंग्स को जिताया मैच

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में क्रिस गेल 8वें ओवर में बैटिंग करने के लिए आए। उनके और के एल राहुल के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 79 रनों की शानदार साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 9 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के 63 रनों के बावजूद 20 ओवर में 131/6 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किया जा सकता है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता