वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के क्वालीफाई नहीं कर पाने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो फिर उन्हें काफी ज्यादा निराशा होगी।
वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के मुकाबले खेल रही है। टीम डायरेक्ट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और इसी वजह से उन्हें क्वालीफायर्स में हिस्सा लेना पड़ रहा है लेकिन यहां पर भी टीम का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स जैसी टीमों से हार के बाद टीम अब वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
इस स्थिति में होना काफी निराशाजनक है - क्रिस गेल
क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में वेस्टइंडीज टीम के परफॉर्मेंस पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा,
ये काफी निराशाजनक है। मैं पहले वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स खेल चुका हूं। इस स्थिति में होना दुख की बात है। सुपर-6 से पहले चीजें हमारे हिसाब से नहीं गईं। ये काफी मुश्किल होने वाला है। अगर वेस्टइंडीज भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाती है तो फिर मुझे काफी निराशा होगी।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज को नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने भी निराशा जताई थी। मैच के बाद डैरेन सैमी ने टीम की क्षमता पर सवाल उठाए। उन्होंने इस शर्मनाक हार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था,
कई बार आपको ऊपर चढ़ने के लिए सबसे नीचे जाना पड़ता है। हमारे सामने जो चुनौतियां हैं मैं उसे अच्छी तरह से समझता हूं। इसके अलावा ये भी है कि सिर्फ एक रात में ही सबकुछ चेंज नहीं हो जाएगा। इससे पता चलता है कि हमारी क्रिकेट इस वक्त कहां पर है।