आरसीबी हमेशा मेरी टीम रहेगी और मैं चाहता हूं कि वो टाइटल जरूर जीतें, क्रिस गेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
क्रिस गेल कई सीजन तक आरसीबी का हिस्सा रहे थे
क्रिस गेल कई सीजन तक आरसीबी का हिस्सा रहे थे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) को लेकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी टीम के साथ खेलकर उन्हें काफी मजा आया। गेल ने कहा कि आरसीबी हमेशा मेरी टीम रहेगी और वो चाहते हैं कि ये टीम आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करे।

क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी लेकिन इस खिलाड़ी को लीग में असली पहचान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से खेलने के बाद मिली। 2011 के ऑक्शन में गेल को किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन बाद में आरसीबी ने डर्क नैंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर गेल को टीम में शामिल कर लिया था और ये मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। गेल ने बैंगलोर के लिए खेलते हुए इस लीग में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने आरसीबी की तरफ से कई सीजन तक खेला और कई बड़े रिकॉर्ड इस दौरान बनाए। 2013 के सीजन में उन्होंने 175 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और आज तक ये आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।

2018 के सीजन के बाद क्रिस गेल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा बने और उनके लिए भी कुछ सीजन तक खेला। हालांकि गेल का कहना है कि आरसीबी हमेशा उनकी टीम रहेगी। आईपीएल ऑक्शन के दौरान उन्होंने कहा 'आरसीबी टीम में ना केवल विराट कोहली और एबी डीविलियर्स बल्कि दूसरे कई प्लेयर्स के साथ भी मैंने काफी लुत्फ उठाया। मैं सरफराज खान, मंदीप सिंह और केएल राहुल से मिला, ये खिलाड़ी भी काफी अच्छे थे। निश्चित तौर पर कोहली और एबीडी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना काफी शानदार था। हम एक दूसरे से सीखते थे।'

मैं चाहता हूं कि आरसीबी ट्रॉफी जीते - क्रिस गेल

क्रिस गेल ने आगे कहा 'हम ट्रॉफी जीतना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं चाहता हूं कि आरसीबी ट्रॉफी जीते। आरसीबी हमेशा मेरी टीम रहेगी। मैं इस फ्रेंचाइजी को बहुत पसंद करता हूं और मुझे काफी खुशी है कि इस टीम का हिस्सा रहा हूं।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment