3 रिकॉर्ड जो क्रिस गेल इस साल वर्ल्ड कप में तोड़ सकते हैं 

chris gayle

क्रिकेट विश्व कप 2019 अभी शुरू ही हुआ है लेकिन जैसे-जैसे इसकी समाप्ति नजदीक आएगी, कई दिग्गज खिलाड़ी भी अपने संन्यास के करीब आते चले जाएँगे। जैसे क्रिस गेल और डेल स्टेन। इसके अलावा हाशिम मला अगला वर्ल्ड खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

क्रिस गेल ने हाल ही में विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके नाम अब वर्ल्ड कप में 40 छक्के हैं, जो कि सबसे अधिक हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के 37 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

गेल पिछले करीब बीस सालों से वेस्टइंडीज़ के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपना आधा जीवन अपने देश को समर्पित किया है। यहाँ हम ऐसे तीन रिकॉर्ड्स आपके सामने रखने वाले हैं जो वेस्टइंडीज़ टीम का यह खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं

3) वर्ल्ड कप में हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड

chris gayle to become only third player from west indies to score 1000 world cup runs

गेल विश्व कप 2019 में अपनी टीम के उपकप्तान होने की भूमिका निभा रहे हैं। पहले मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन की तेजतर्रार पारी खेल दर्शाया था कि वेस्टइंडीज़ को दूसरी टीम कम ना आंका जाए।

उन्होंने अपना पहला विश्व कप 2003 में खेला और उसके बाद वो 2007, 2011, 2015 और अब 2019 में भी अपनी टीम के लिए विश्व कप खेल रहे हैं।

अब उन्हें वर्ल्ड कप के इतिहास में हजार रन पूरे करने के लिए केवल 6 रन की जरूरत है। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ के लिए गेल से पहले केवल ब्रायन लारा(1225) और विवियन रिचर्ड्स(1013) ही ऐसा कर पाए हैं। अब संभव ही गेल, वेस्टइंडीज़ के लिए हजार विश्व कप रन पूरे करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बनने वाले हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

2) वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे अधिक वर्ल्ड कप मैच

chris gayle

वेस्टइंडीज़ टीम की बात करें तो फिलहाल यह रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम है। इस कैरेबियाई टीम के लिए सबसे अधिक वर्ल्ड कप मैच लारा ने खेले हैं। 34 मैच खेलते हुए उन्होंने अपने देश के लिए 1225 रन बनाए थे। इस मामले में दूसरे स्थान पर शिवनारायण चन्द्रपॉल हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज़ के लिए 31 मैच खेले।

इस लिस्ट में तीसरा नम्बर क्रिस गेल का आता है जिन्होंने अभी तक अपने देश के लिए कुल 27 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। अभी जेसन होल्डर की टीम को इस वर्ल्ड कप में आठ मैच और खेलने हैं, यदि गेल इन बाकी आठ मैचों में खेलते हैं तो वो 35 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएँगे।

यह 35 मैचों का आंकड़ा ब्रायन लारा के 34 मैचों से एक ज्यादा होगा। रिटायरमेंट से पहले जाहिर तौर पर गेल अपना नाम महान बल्लेबाजों में शुमार कर सकते हैं।

1)वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे अधिक रन

chris gayle

गेल ना केवल हजार रन पूरे करने वाले हैं बल्कि अपने देश के लिए सबसे अधिक वर्ल्ड कप रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। यह उनका कुल पांचवां विश्व कप है और आज से पहले वो 38 से अधिक की औसत से 27 मैचों में कुल 994 रन बना चुके हैं। हम पहले ही बता चुके हैं कि वो हजार रन पूरे करने वाले वेस्टइंडीज़ के कुल तीसरे खिलाड़ी होंगे।

वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे अधिक रन ब्रायन लारा ने 34 मैच खेलते हुए 1225 रन बनाए हैं और इस मामले में दूसरे स्थान पर विवियन रिचर्ड्स हैं। रिचर्ड्स ने 23 वर्ल्ड कप मैचों में 63 से भी अधिक की औसत से 1013 रन बनाए।

क्रिस्टोफर हेनरी गेल को अब ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 232 रनों की और जरूरत है। जिस तरह की फॉर्म में फिलहाल गेल हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि वो आसानी से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में सफल होंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता