1)वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे अधिक रन
गेल ना केवल हजार रन पूरे करने वाले हैं बल्कि अपने देश के लिए सबसे अधिक वर्ल्ड कप रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। यह उनका कुल पांचवां विश्व कप है और आज से पहले वो 38 से अधिक की औसत से 27 मैचों में कुल 994 रन बना चुके हैं। हम पहले ही बता चुके हैं कि वो हजार रन पूरे करने वाले वेस्टइंडीज़ के कुल तीसरे खिलाड़ी होंगे।
वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे अधिक रन ब्रायन लारा ने 34 मैच खेलते हुए 1225 रन बनाए हैं और इस मामले में दूसरे स्थान पर विवियन रिचर्ड्स हैं। रिचर्ड्स ने 23 वर्ल्ड कप मैचों में 63 से भी अधिक की औसत से 1013 रन बनाए।
क्रिस्टोफर हेनरी गेल को अब ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 232 रनों की और जरूरत है। जिस तरह की फॉर्म में फिलहाल गेल हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि वो आसानी से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में सफल होंगे।