यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल एक और बड़े टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। वो यूएस ओपन टी20 टूर्नामेंट के पहले सीजन में हिस्सा लेंगे। ये टूर्नामेंट 15 से 20 दिसंबर तक फोर्ट लॉडरडेल के ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा। क्रिस गिल अटलांटा परम वीर्स की टीम के लिए यूएस ओपन टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे।
क्रिस गेल हाल ही में यूएई में हुए आईपीएल में दिखे थे। यहां पर उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल में कई जबरदस्त पारियां खेली थीं। आईपीएल में अपनी बैटिंग से गेल ने दिखा दिया था कि उनके अंदर अभी भी काफी दमखम बाकी है। अब वो यूएस ओपन टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की 3 ऐसी फिक्सिंग की घटनाएं, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया
अटलांटा परम वीर्स की टीम की अगर बात करें तो इसकी कप्तान रयाड एमरिट करेंगे जो कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा इस टीम में फैबियन एलेन और केसरिक विलियम्स जैसे खिलाड़ी भी हैं।
अटलांटा परम वीर्स की पूरी टीम इस प्रकार है
रयाड एमरिट (कप्तान), अकील हुसैन, खैरी पियरे, दर्पणकुमार पटेल, डेमियन एबान्कस, वेन पर्नेल, फैबियन एलेन, मैक्विनो मिंडले, किसूनदाथ मैग्रम, गाथ गार्वे, स्टीवन टेलर, डेलरे रॉलिंस, कोरी एंडरसन, केसरिक विलियम्स, एवरी डायर, मार्क पार्चमेंट, हीर पटेल और इस्माइल पार्चमेंट।
यूएस ओपन टी20 टूर्नामेंट में 8 टीमें लेंगी हिस्सा
यूएस ओपन टी20 टूर्नामेंट में कई इंटरेशनल स्टार हिस्सा लेंगे और ये प्रतियोगिता 8 टीमों के बीच खेली जाएगी। ये 8 टीमें दो ग्रुप में बंटी रहेंगी।
ग्रुप ए - समरसेट कैवालायर्स, सैम्प आर्मी, यूएस ऑल स्टार्स और पंजाब ब्लूज
ग्रुप बी - अटलांटा परम वीर्स, 22 यार्ड्स, अफगान ज्वानन और ब्रैम्पटन पेसर्स
इससे पहले कोरी एंडरसन ने इस लीग में खेलने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वो भी क्रिस गेल के साथ अटलांटा की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: AUS vs IND - भारत के खिलाफ डे-नाईट प्रैक्टिस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान