विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी पूर्व आईपीएल (IPL) टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ऊपर जमकर निशाना साधा है। क्रिस गेल ने कहा है कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के दौरान लगातार बदलाव करती रहती है और टीम को सेटल होने का मौका ही नहीं मिल पाता है।
आरसीबी टीम से रिलीज किए जाने के बाद क्रिस गेल को पंजाब किंग्स टीम ने खरीदा था और वो उनके लिए कई सीजन तक खेले और बेहतरीन पारियां खेलीं। अब टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और गेल इस बार ऑक्शन का हिस्सा भी नहीं हैं। हालांकि उन्होंने पंजाब टीम के ऊपर लगातार बदलाव करने का आरोप लगाया है।
लगातार बदलाव की वजह से पंजाब की टीम सेट नहीं हो पाती है - क्रिस गेल
ऑक्शन से पहले जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान क्रिस गेल ने कहा 'पंजाब की टीम लगातार बदलाव करती रहती है जो ठीक नहीं है। आप हमेशा चेंज करते रहते हैं। अगर टीम जीत भी जाए तब भी कोई सेट इलेवन नहीं होता है। कई बार वो सेम टीम के साथ जाते हैं लेकिन ज्यादातर बार खिलाड़ी खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं। आईपीएल में एक तो पहले से ही इतना ज्यादा प्रेशर होता है और आप लगातार बदलाव करके प्लेयर्स के ऊपर और प्रेशर बना देते हैं। इसी वजह से खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल पाते हैं।'
आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी लेकिन केवल 87 ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और रितिक चटर्जी को रिलीज किया है और उनके पास 32.2 करोड़ की राशि उपलब्ध है। ऑक्शन के दौरान पंजाब को मयंक अग्रवाल के रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ेगी और कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों पर वो दांव लगा सकते हैं।