युजवेंद्र चहल क्रिकेट के मैदान पर जितने एक्टिव नजर आते हैं, उतने ही वो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। चहल सोशल मीडिया पर काफी मौज मस्ती करते हुए अपना समय बिता रहे हैं। वो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के अलावा अपने आधिकारिक टिक टॉक अकाउंट से भी वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन उनके इस वीडियो बनाने से वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज क्रिस गेल परेशान हो गए हैं। साथ ही उन्होंने चहल को सोशल मीडिया छोड़ने की सलाह तक os डाली है।
दरअसल, क्रिस गेल ने इपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान कहा 'युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर बहुत ही अजीब हरकत करता है। चहल को यहां से हटा दिया जाना चाहिए। वो जो पोस्ट करता है वो काफी अजीब है। मैं टिक टॉक को कहने जा रहा हूं कि चहल को यहां से ब्लॉक करें। तुम बहुत ही अजीब हो। तुम्हें तुरंत सोशल मीडिया से हट जाना चाहिए।' क्रिस गेल यही नहीं रूके। उन्होंने कहा 'हम थक गए हैं चहल, अब मैं तुम्हें देखना नहीं चाहता हूं। मैं तुम्हें ब्लॉक कर रहा हूं।'
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या बोले- करण के शो में कॉफी पीना पड़ा महंगा, अब मैं सिर्फ ग्रीन टी पीता हूं
ये पहला मौका नहीं जब किसी क्रिकेटर्स ने युजवेंद्र चहल को उनके टिक टॉक वीडियो को लेकर ट्रोल किया हो। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान शिकायत की थी। विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स से लाइव चैट पर कहा था कि आप अगर चहल के वीडियो को देखंगे, तो आपको यकीन नहीं होगा कि वो एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। यही नहीं इसके अलावा भारतीय टीम के उप-कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने भी चहल के टिक टॉक वीडियो को लेकर शिकायत की थी।
गौरतलब, है कि युजवेंद्र चहल काफी समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और टिक टॉक पर वो काफी वीडियो बनाते हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो ये काम थोड़ा ज्यादा करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स से लेकर बाकी विदेशी क्रिकेटर्स भी इस पर उनको ट्रोल कर रहे हैं।