श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने शनिवार (9 अप्रैल) को क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को राष्ट्रीय टीम का नया कोच नियुक्त कर दिया। वह रूमेश रत्नायके का स्थान लेंगे, जिन्हें अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। सिल्वरवुड का पहला कार्यकाल बांग्लादेश में होने वाली टेस्ट सीरीज रहेगी। इसके अलावा उनके कार्यकाल की समयावधि 2 सालों की होगी।
इंग्लैंड के सिल्वरवुड के पास अंतरराष्ट्रीय खेलने के अनुभव के रूप में छह टेस्ट मैच और 7 वनडे मुकाबले हैं। वह इंग्लैंड की टीम के हेड कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज हारने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इंग्लिश टीम का हेड कोच बनने से पहले उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया था।
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ने कहा कि क्रिस को राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त करते हुए हमें खुशी हो रही है। वह एक बेहद अनुभवी कोच हैं और भर्ती प्रक्रिया में उनके साथ हमारी चर्चा से यह स्पष्ट है कि टीम को आगे ले जाने के लिए हम जिन गुणों की तलाश कर रहे हैं उनमें उनके पास आवश्यक गुण हैं।
क्रिस सिल्वरवुड ने भी कहा कि मैं श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ने से लिए उत्साहित हूँ। कोलम्बो जाने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता। उनके पास एक जोशीला और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक ग्रुप है। मैं वास्तव में बहुत जल्दी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलने के लिए उत्सुक हूँ।
गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। भारत दौरे पर इस टीम को सीमित ओवर क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टेस्ट सीरीज में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही थी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनको 2-0 से पराजय का सामना करना पड़ा।