ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) की समाप्ति हो चुकी है। इस दौरान मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड की हार के बाद ही इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) पर सवाल खड़े होने लगे हैं। क्रिस सिल्वरवुड को कोच पद से हटाने की मांग की जा रही है। इन सब के बावजूद क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड टीम के कोच बने रहना चाहते हैं। उन्होंने सवाल खड़े होने के बाद जोर देते हुए साफ शब्दों में कह डाला कि वो इंग्लैंड के एक अच्छे कोच हैं और अपने इस पद पर आगे भी बने रहना पसंद करेंगे।
एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के चयन से लेकर प्रदर्शन कुछ भी ठीक नहीं रहा और इसी वजह से कप्तान जो रुट और हेड कोच सिल्वरवुड पर सवाल उठ रहे हैं। इंग्लिश टीम महज एक मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। इसके अलावा वह किसी भी मैच में संघर्ष नहीं दिखा पाए और बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से सिल्वरवुड ने कहा,
मेरी कोचिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन मैं अभी भी टीम को बेहतर करने के लिए उनके साथ रहना पसंद करूंगा। जब तक मुझे अलग तरीके से नहीं कहा जाता है, मैं वेस्टइंडीज के लिए योजना बनाना शुरू कर दूंगा। मैं आगे बढ़ना चाहता हूं लेकिन कुछ निर्णय अभी लिए जाने बाकी हैं।
उन्होंने आगे कहा,
मेरी नौकरी की जांच की जा रही है। जब हम घर पहुंचेंगे तो एक समीक्षा होगी और उसमें मेरे बारे में भी चर्चा होगी लेकिन मैं काउंटी संरचनाओं के भीतर उन परिवर्तनों को प्रभावित करने में मदद करना पसंद करूंगा, और मैं इस अधिकार में से कुछ को रखना चाहूंगा।
पिछले 14 टेस्ट में इंग्लैंड को नहीं रहा है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए क्रिस सिल्वरवुड का कोचिंग कार्यकाल इतना बेहतर नहीं रहा है। क्योंकि बात करें पिछले साल भारत के दौरे की, तो वहां चेन्नई टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 10 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं केवल 1 टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहे।