Chris Woakes Batting with Injury: असली खिलाड़ी वही कहलाता है और हर घड़ी में टीम के साथ खड़ा हो। जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए अपने दर्द की भी परवाह न करे। ऐसा ही काम क्रिस वोक्स ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में करके दिखाया है। वह बुरी तरह से चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर गए हैं। उनके इस जज्बे को देखकर सभी सन्न हैं। हालांकि, वोक्स के इस जबरदस्त कारनामे के बावजूद इंग्लैंड की टीम ये मुकाबला नहीं जीत पाई। बता दें कि वोक्स मैच में टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। करुण नायर द्वारा खेले शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई थी, जिसमें उन्हें कंधे में चोट आ गई थी। इसके बाद उन्हें कुछ ही समय बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वोक्स अगले तीन दिन के खेल में एक बार भी मैदान पर नहीं उतरे थे। टीम को जीत दिलाने के लिए क्रिस वोक्स ने लिया बड़ा फैसला मैच के चौथे दिन के खेल में जब तक हैरी ब्रूक और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक इंग्लैंड की जीत लगभग तय नजर आ रही थी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने मैच में जबरदस्त कमबैक किया। इंग्लैंड के जब 6 विकेट गिर गए, तो ड्रेसिंग में देख गया कि वोक्स व्हाइट जर्सी में नजर आ रहे हैं। वह टीम के लिए 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने की तैयारी पहले ही कर चुके थे। हालांकि, चौथे दिन उनका नंबर नहीं आया, लेकिन पांचवें दिन इंग्लैंड को उनकी बल्लेबाजी की जरूरत पड़ गई। दाएं कंधें में चोट लगने की वजह से वोक्स ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करना तय किया। जब वोक्स रेडी होकर मैदान पर उतर रहे थे, तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। मगर उन्हें मैच में एक भी गेंद नहीं खेलने पड़ी। भारत ने 6 रन से दर्ज की रोमांचक जीत भारतीय टीम को इस मैच को अपने नाम करने के लिए आखिरी दिन 4 विकेट की जरूरत थी और इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे। मुकाबला कड़ा था और टीम इंडिया ने दबाव में कमाल का प्रदर्शन किया और 28 रनों के भीतर 4 विकेट चटका दिए। मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए पंजा खोलने में सफल रहे।