इंग्लैंड (England) के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स (Chris Woakes) टेस्ट टीम के साथ लंबा समय बिताने के बाद भारत दौरे से स्वदेश लौट आए हैं। वोक्स ने आखिरी बार अगस्त 2020 में राष्ट्रीय टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेला था। क्रिस वोक्स को भारत के खिलाफ शुरूआती तीन टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्हें अंतिम टेस्ट में भी जगह मिलने की संभावना कम ही थी। स्पिन पिचों के कारण उनके खेलने के आसार खत्म हो गए। 31 वर्षीय यह खिलाड़ी कोरोना के कारण इंग्लिश टीम की रोटेशन प्रणाली के तहत वापस चले गए हैं। वनडे सीरीज के लिए वह वापस भारत आएँगे।
क्रिस वोक्स लम्बे समय से इंग्लैंड की टीम में नहीं खेल पाए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन खेलने का मौका एक बार भी नहीं मिला। हालांकि अहमदाबाद में हुए तीसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने के आसार थे लेकिन इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन पर ही ज्यादा भरोसा किया गया और वोक्स को बाहर रखा गया।
एक रिपोर्ट में कहा गया कि टीम के प्रवक्ता ने क्रिस वोक्स के स्वदेश लौटने की पुष्टि की है और वह भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच की टीम में नहीं होंगे। इससे पहले रोटेशन प्रणाली के तहत ही मोईन अली को टीम से बाहर कर दिया गया था। बाद में जो रूट ने अली का व्यक्तिगत फैसला बताया था। इस पर बाद में रूट ने माफ़ी मांगी थी क्योंकि रोटेशन प्रणाली की बात का खुलासा ईसीबी ने किया था। हालांकि भारतीय टीम के खिलाफ अगले महीने होनेव अली वनडे सीरीज में क्रिक्स वोक्स वापस लौटेंगे।
इंग्लैंड की टीम ने भारत दौरे पर आने के बाद बेहतरीन शुरुआत करते हुए चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने उन्हें अगले दो टेस्ट मैचों में हरा दिया।