क्रिस वोक्स ने IPL 2023 के ऑक्शन से अपना नाम वापस लेने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England & Bangladesh Net Sessions
England & Bangladesh Net Sessions

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने आईपीएल 2023 (IPL) के ऑक्शन से अपना नाम वापस लेने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट में जंप करना उनके लिए काफी बड़ी चीज है।

Ad

क्रिस वोक्स की अगर बात करें तो वो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया था। क्रिस वोक्स ने टेस्ट क्रिकेट का हवाला देते हुए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था। बांग्लादेश टूर के बाद क्रिस वोक्स अब सीधे काउंटी क्रिकेट खेलेंगे, जिसमें एक टी20 सीरीज भी शामिल है।

टी20 से टेस्ट क्रिकेट का ट्राजिंशन काफी मुश्किल होता है - क्रिस वोक्स

वोक्स ने बताया कि क्यों उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की वजह से आईपीएल छोड़ने का निर्णय लिया। डेली मेल की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,

कई सारे फैक्टर्स थे। पहली बात तो ये कि जब मैं आईपीएल में खेलकर आता हूं तो फिर टेस्ट समर के लिए मेरी बॉडी पूरी तरह से शेप में नहीं रहती है। मुझे उतना अच्छा महसूस नहीं होता है। मेरे लिए टी20 से टेस्ट क्रिकेट में अचानक जंप करना काफी बड़ी चीज हो जाती है। मुझे हमेशा से ट्रांजिशन में दिक्कत हुई है। मैंने एक साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और इसी वजह से मुझे सेलेक्शन की दावेदारी करने के लिए कुछ अच्छे ओवर्स डालने होंगे।

आपको बता दें कि क्रिस वोक्स ने इससे पहले कहा था कि आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं और आर्थिक रूप से भी यह टूर्नामेंट काफी आकर्षित है, लेकिन वो खुद को 2023 में होने वाले एशेज के लिए तैयार करना चाहते हैं। इस वजह से क्रिस वोक्स काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

वोक्स ने अभी तक नए कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी में एक भी मैच नहीं खेला है और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनका सेलेक्शन टीम में होता है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications