आखिर क्यों 2023 IPL Auction में शामिल नहीं होंगे क्रिस वोक्स? बताई बड़ी वजह 

क्रिस वोक्स - इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Image Credit: ECB)
क्रिस वोक्स - इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Image Credit: ECB)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए शुक्रवार को होने वाली ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है। इंग्लैंड ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप जीता है और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच की टीम का हिस्सा क्रिस वोक्स भी थे।

ऐसे में अगर क्रिस वोक्स अपना नाम आईपीएल 2023 के ऑक्शन में डालते तो निश्चित तौर पर उन्हें कोई न कोई टीम अच्छी-खासी कीमत पर खरीद लेती। लेकिन इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का प्लान कुछ और ही है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए क्रिस वोक्स ने बताया कि आईपीएल एक बड़ा और शानदार टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में ना खेलना कोई आसान फैसला नहीं था।

क्रिस वोक्स ने कहा कि मैंने कई लोगों समेत कुछ फ्रेंचाइजी के साथ भी बातचीत की है, जो काफी आकर्षक ऑफर्स दे रहे थे और उसे मना करना आसान नहीं था, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट खेलनी है, और एशेज खेलना है। वोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। वह चयनकर्ताओं के साथ-साथ कोच और कप्तान को भी यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

क्रिस वोक्स चोट के कारण 2022 की पूरी गर्मियों में नहीं खेल पाए। ऐसे में वोक्स बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकलम के नेतृत्व वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण सदस्य नहीं हैं। 33 वर्षीय इस इंग्लिश खिलाड़ी ने बताया कि सितंबर में पाकिस्तान के टी-20 दौरे के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि मैं अभी भी टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हूँ, लेकिन उसके लिए मुझे खुद को फिट करने की जरूरत है।

बेस्ट प्लेयर खेलते हैं आईपीएल

वोक्स ने आगे कहा कि आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलने आते हैं और आर्थिक रूप से भी यह टूर्नामेंट काफी आकर्षित है, लेकिन वो खुद को 2023 में होने वाले एशेज के लिए तैयार करना चाहते हैं। इस वजह से क्रिस वोक्स काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर (Warwickshire) के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वोक्स ने बताया कि एक इंटरनेशनल बॉलर के लिए आजकल के शेड्यूल में वापसी करके अपने देश के लिए खेलना काफी मुश्किल होता है। इस वजह से वोक्स आईपीएल 2023 के लिए होने वाली नीलामी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now