वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो आईपीएल (IPL) पर हमेशा सवाल उठाते रहते हैं। क्लाइव लायड ने कहा कि हर एक क्रिकेटर का हक है कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए और अगर आईपीएल में खेलकर उसे पैसे मिल रहे हैं तो इसमें किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए। क्लाइव लॉयड ने माइकल जॉर्डन समेत दुनिया भर के फुटबॉलर्स का उदाहरण दिया कि वो किस तरह से लीग्स में खेलकर पैसे कमाते हैं।
आईपीएल की बात करें तो ये दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। आईपीएल में खिलाड़ियों को खेलने के लिए काफी ज्यादा पैसे मिलते हैं और इसी वजह से हर एक क्रिकेटर इसमें खेलना चाहता है। हालांकि कई बार प्लेयर्स पर ये भी आरोप लगते हैं कि वो पैसे के लिए अपने देश को छोड़ रहे हैं। क्योंकि बार क्रिकेटर्स ने आईपीएल में खेलने की वजह से नेशनल टीम से अपना नाम वापस ले लिया।
क्रिकेटर्स को भी पैसे कमाने का हक है - क्लाइव लॉयड
क्लाइव लॉयड के मुताबिक आईपीएल के लिए एक अलग विंडो होना चाहिए ताकि इंटरनेशनल मुकाबलों से इसका टकराव ना हो। उन्होंने Revsportz पर ‘Backstage With Boria' शो में बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से हम केरी पैकर सीरीज में खेलने इसलिए गए थे, क्योंकि हमें हमारी कीमत नहीं पता थी। इन खिलाड़ियों को पता है कि इनकी अहमियत क्या है। आईपीएल जब इनके जीवन का इतना अहम हिस्सा बन ही गया है तो फिर उसके लिए एक अलग विंडो होना चाहिए ताकि खिलाड़ियों के लिए कोई दिक्कत ना हो। आईपीएल से खिलाड़ी काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं और इसी वजह से उसको एक अलग विंडो मिलना चाहिए। ये कतई ना भूलें कि आप अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन इस गेम को दे रहे हैं तो फिर क्यों ना इसका पूरा मुआवजा मिले। जब माइकल जॉर्डन और दुनिया भर के फुटबॉलर्स पैसे कमाते हैं तब कोई नहीं कुछ बोलता है। क्रिकेट को ही क्यों टार्गेट किया जा रहा है ?