Chris Martin mention Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी चोटिल चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी पीठ में समस्या आई थी। मैच की दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की थी। वह अभी अपनी चोट से ठीक होने में लगे हुए हैं। बुमराह मैदान से दूर हैं फिर भी उनका नाम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बीते दिन गूंजा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आपको तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम की गूंज सुनने को मिलेगी। आपको दिखाते हैं वह वीडियो और विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।
जसप्रीत बुमराह के जबरा फैन निकले सिंगर क्रिस मार्टिन
दुनिया के सबसे फेमस म्यूजिक बैंड में शुमार कोल्डप्ले ने शनिवार को मुंबई में एक बेहतरीन कांसर्ट किया जिसमें हजारों भारतीय फैंस ने भाग लिया। इस दौरान लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया। कांसर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर सबको चौंका दिया। शनिवार रात 'स्काई फुल ऑफ स्टार्स' गाते हुए क्रिस ने परफॉर्मेंस रोककर बुमराह का जिक्र किया। इससे पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। क्रिस ने कहा कि बुमराह बैकस्टेज खेलना चाहते हैं, इसलिए उन्हें शो खत्म करना होगा।
क्रिस मार्टिन ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
क्रिस मार्टिन ने मजाकिया लहजे में कहा कि रुकिए, हमें शो खत्म करना होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर खेलना चाहते हैं। यह सुनकर दर्शक और भी उत्साहित हो गए। क्रिस ने आगे कहा, 'वह कहते हैं कि उन्हें अब मुझे गेंदबाजी करनी है। क्या हम दस मिनट और इंतजार कर सकते हैं। बुमराह का जिक्र सुनकर फैंस उत्साहित हो गए। वहां मौजूद हर फैन को लग रहा था कि वाकई में बुमराह स्टेज पर आएंगे, जिसका वह इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अंत में ऐसा नहीं हुआ।
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों फैंस हैं। अब तो सिंगर क्रिस मार्टिन भी जसप्रीत बुमराह के जबरा फैन वाली लिस्ट में जुड़ गए हैं।