Jasprit Bumrah Injury Update : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इस दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि बुमराह पूरी तरह से अभी फिट नहीं हैं। इसके बावजूद उनका सेलेक्शन हुआ है। इसको लेकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से बड़ा सवाल भी पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अजीत अगरकर ने बताया कि कब तक बुमराह को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
जसप्रीत बुमराह जबसे इंजरी का शिकार हुए हैं, तबसे उनको लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं। कभी खबर आती है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लीग राउंड में नहीं खेल पाएंगे, कभी उनके एनसीए जाने की खबर आती है। इसी कड़ी में एक और खबर आई थी कि बुमराह को बेड रेस्ट के लिए कहा गया है। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने एक ट्वीट करके इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था और इसे फर्जी बताया था।
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर आया बड़ा बयान
वहीं इन सबके बीच बुमराह का चयन टीम इंडिया में कर लिया गया है। हालांकि अभी भी उनके फिटनेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से भी सवाल किया गया। उन्होंने इसको लेकर कहा,
हम अभी जसप्रीत बुमराह के फिटनेस को लेकर चीजों का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तरफ से फरवरी की शुरुआत में ही उनकी स्थिति के बारे में पता लग पाएगा।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभी तक हम बुमराह को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। इसी वजह से हमने अर्शदीप सिंह का चयन टीम में किया है, ताकि वो उस भूमिका को निभा सकें।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में केवल तीन ही तेज गेंदबाजों का चयन किया गया है। मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली है जो काफी चौंकाने वाला है। अब देखने वाली बात होगी कि इन तीन गेंदबाजों के साथ टीम इंडिया किस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला करती है।