Ajit Agarkar On Karun Nair : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में करुण नायर को जगह नहीं मिली है। करुण नायर को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, उसे देखते हुए काफी ज्यादा डिमांड हो रही थी कि उन्हें टीम में शामिल किया जाए। हालांकि चयनकर्ताओं ने करुण नायर को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी है। इस बारे में जब टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो 15 सदस्यीय टीम में हर किसी को फिट नहीं कर सकते हैं।
करुण नायर की अगर बात करें तो वो पिछले 8-9 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था और उसके बाद टीम से ऐसे गायब हुए कि दोबारा वापसी नहीं कर सके। हालांकि इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ कई शतक जड़े। वो 600 से भी ज्यादा की औसत से रन बना रहे थे। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके चयन की बात कही जा रही थी। हालांकि उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है।
करुण नायर को लेकर अजित अगरकर की प्रतिक्रिया
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान के समय मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से करुण नायर को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
अगर कोई 700 प्लस की औसत से बैटिंग कर रहा है तो फिर यह काफी स्पेशल परफॉर्मेंस है। हालांकि इस समय उनका टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है। यह 15 सदस्यीय स्क्वाड है और इसी वजह से हम हर किसी को इसमें फिट नहीं रख सकते हैं।
आपको बता दें कि करुण नायर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी हर कोई इस वक्त तारीफ कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड के ऐलान से एक दिन पहले ही पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने करुण नायर की काफी तारीफ की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके करुण नायर के बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी।