न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप टी20 मैच में आतिशी पारी खेली। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। मुनरो ने सिर्फ 57 गेंद पर 9 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 107 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड इलेवन ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जेम्स विन्स ने सबसे ज्यादा 46 और जो डेनली ने 25 गेंद पर 39 रनों की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ये लक्ष्य काफी बड़ा था लेकिन कप्तान कॉलिन मुनरो ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और शाकिब महमूद की गेंद पर छक्का लगाकर न्यूजीलैंड इलेवन को जीत दिला दी। उन्हें अनारु किचेन का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 29 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: एनसीए चीफ राहुल द्रविड़ से मुलाकात करेंगे बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां उन्हें 5 मैचों की टी20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टी20 मैच शुक्रवार 1 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी और पहला मैच माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। कॉलिन मुनरो काफी समय से फॉर्म में नहीं थे और टी20 सीरीज से पहले उनका फॉर्म में आना कीवी टीम के लिए अच्छी खबर है। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।