जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है और इसके लिए सभी टीमें अभी से अपने कॉम्बिनेशन को लेकर माथापच्ची करने में जुटी हुईं हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी जो लम्बे समय से अपनी टीम के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं लेकिन उनका नाम भी चयन के लिए चर्चाओं में हैं, इसमें कोलिन मुनरो (Colin Munro) भी शामिल हो गए हैं। मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए चार साल से कोई भी T20I मुकाबला नहीं खेला है लेकिन CPL में उनके अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए, उनका नाम भी चर्चा में है।
37 वर्षीय कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 2020 में अपना आखिरी T20I खेला था। इसके बाद से उन्हें जगह नहीं मिली और वह दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग में खेल रहे हैं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आगामी पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। आईपीएल 2024 में न्यूजीलैंड के 9 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसी वजह से पाकिस्तान दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम का चयन हुआ है। सिलेक्शन मैनेजर सैम वेल्स ने खुलासा किया कि मुनरों ने टीम में शामिल होने का मौका देने से इनकार कर दिया, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए चर्चा में हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए 1 मई तक संभावित स्क्वाड की घोषणा करनी है, जबकि स्क्वाड को अंतिम रूप 25 मई तक दिया जा सकता है।
सैम वेल्स ने कहा, "हमने कोलिन से संपर्क किया। वह स्पष्ट रूप से दुनिया भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पिछले कुछ वर्षों से अच्छी फॉर्म में है और विशेष रूप से, कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्ध बना दिया लेकिन वह संभावित रूप से अभी भी एक विकल्प हैं।"
गौरतलब हो कि मुनरो सीपीएल के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल सेंट लूसिया किंग्स में शामिल होने से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ सात सीज़न बिताए और सीपीएल में 35.65 के औसत और 128.86 के स्ट्राइक रेट से कुल मिलाकर 2353 रन बनाए हैं।
कोलिन मुनरो को साल 2020 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली थी और इसको लेकर उन्होंने निराशा भी जताई थी। वह न्यूजीलैंड के लिए छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 65 मैचों में 1724 रन बनाये हैं, जिसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।