# मध्यक्रम और ऑल राउंडर
इस टीम की कमान केन विलियमसन को सौंपी जा सकती है। उन्होंने अपनी सूझ बुझ भरी कप्तानी से ही न्यूज़ीलैंड टीम को फ़ाइनल तक पहुंचवाया। विलियमसन ने बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन किया और 82.57 की औसत से 578 रन बनाये।
इनके आलावा मध्यक्रम में शाकिब अल हसन और हार्दिक पांड्या के रूप में उपयोगी हरफनमौला खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। जबकि एलेक्स कैरी को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में चुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
गेंदबाजी विभाग
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और लोकी फर्ग्यूसन ने इस विश्व कप में अपनी छाप छोड़ी। स्टार्क इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट लिए। दूसरी तरफ लोकी ने 9 मैचों में 21 विकेट झटके और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इनके आलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने 8 मैचों में 20 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 9 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किये। इन दोनों गेंदबाजों को भी सयुंक्त इलेवन में चुना जाना चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।