वेस्टइंडीज ने वार्म-अप मैच के पहले दिन की अच्छी बल्लेबाजी, कप्तान क्रेग ब्रैथवेट का बेहतरीन प्रदर्शन

क्रेग ब्रैथवेट ने पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाये
क्रेग ब्रैथवेट ने पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाये

NSACT के खिलाफ तीन दिवसीय वार्म-अप मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ने पांच विकेट खोकर 297 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से बहुत बड़ी पारी तो नहीं देखने को मिली लेकिन तीन अर्धशतकीय पारियां जरूर आईं।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने और शामराह ब्रूक्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और लंच तक 27 ओवर में 94 रन जोड़े। लंच के बाद ब्रूक्स का विकेट गिरा। वह 56 रन बनाकर 133 के स्कोर पर आउट हुए। ब्रैथवेट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 75 के निजी स्कोर पर उनकी पारी भी समाप्त हो गई। इसके बाद रेमन रिफर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह भी 21 रन बनाकर रिली आयरे का शिकार बने। 180 के स्कोर पर एनक्रूमाह बोनर का भी विकेट गिर गया। उन्होंने 15 रन बनाये। इस तरह चाय तक वेस्टइंडीज ने 57 ओवर में 196/4 का स्कोर बना लिया था।

चाय के बाद काइल मेयर्स ज्यादा देर नहीं टिक पाए और वह 17 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से जर्मेन ब्लैकवुड और जेसन होल्डर ने मोर्चा संभाला और डटकर रन बनाये। ब्लैकवुड के नाबाद 42 और जेसन होल्डर की 50 रनों की नाबाद पारी की वजह से वेस्टइंडीज ने दिन के अंत तक एक अच्छा स्कोर हासिल कर लिया। NSACT के रिली आयरे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये।

Quick Links