Jasprit Bumrah and Shaheen Afridi T20 World Cup records: क्रिकेट जगत में तुलना का चलन कोई नया नहीं है। हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों के बीच तुलना होती रही है। सचिन तेंदुलकर की रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से तुलना होती थी, जबकि आधुनिक युग के बल्लेबाजों में विराट कोहली और बाबर आज़म के आंकड़े हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। तुलना गेंदबाजों के बीच भी होती है और इससे भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के साथ अकसर चर्चा में आ जाता है। ये दोनों ही मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेलते नजर आ चुके हैं और दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल भारतीय सरजमीं में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। मुकाबले में बुमराह ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बनने में सफल रहे थे, जबकि अफरीदी को भी 2 सफलताएं हासिल हुईं थी लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण भारत को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी।
अब ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को एक-दूसरे के सामने आएँगे, क्योंकि उस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आइये इन दोनों गेंदबाजों के अब तक के टी20 वर्ल्ड कप में किए गए प्रदर्शन के आधार पर तुलना करके देखते हैं कि कौन किस पर भारी है।
1. जसप्रीत बुमराह बनाम शाहीन अफरीदी: टी20 वर्ल्ड कप में किसका गेंदबाजी औसत बेहतर है?
जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में अपना टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और 22.54 के औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, शाहीन अफरीदी ने 2021 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था और अब तक दो संस्करण खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 18 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में इन दोनों के औसत की तुलना करें तो अफरीदी बेहतर साबित होते हैं।
2. जसप्रीत बुमराह बनाम शाहीन अफरीदी: दोनों में से किसका इकॉनमी रेट बेहतर है?
टी20 क्रिकेट में विकेट के साथ-साथ आप कितने रन लुटाते हैं, ये भी मायने रखता है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह ने 6.41 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। वहीं, शाहीन अफरीदी ने 6.58 के इकॉनमी रेट से बल्लेबाजों को रन बनाने दिए हैं। इस तरह दोनों के इकॉनमी रेट में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन फिर भी बुमराह थोड़े से अंतर के कारण यहां भी आगे हैं।
3. जसप्रीत बुमराह बनाम शाहीन अफरीदी: दोनों में से किसका स्ट्राइक रेट बेहतर है?
सबसे छोटे फॉर्मेट में आप एक विकेट के लिए कितनी गेंदों का सहारा लेते हैं, ये भी काफी मायने रखता है और इस चीज का पता स्ट्राइक रेट से चलता है। टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 21.0 का है, जबकि अफरीदी का स्ट्राइक रेट 16.3 का है। ऐसे में यहां भी अफरीदी ही बेहतर साबित होते हैं।