बांग्लादेश के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने मार्च 2020 के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। उनके भविष्य को लेकर तमाम तरह के बयान आ चुके हैं, लेकिन अब खुद तमीम ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। तमीम का कहना है कि मैनेजमेंट ने अब तक उनसे इस बारे में बातचीत नहीं की है और उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया है। तमीम ने कहा,
किसी ने मुझे अपना टी20 प्लान बताने का मौका ही नहीं दिया है। मेरे टी20 भविष्य के बारे में मुझे मीडिया से ही सुनने को मिलता है। मुझे बोर्ड की ओर से कुछ बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। मैंने काफी लंबे समय तक खेला है तो मैं यह डिजर्व करता हूं और मुझे लगता है कि उन्हें मेरी बात सुननी चाहिए। मुझे मीडिया की ओर से कुछ सुनने को मिलता या फिर बोर्ड की ओर से कुछ अलग बयान आते हैं। वे कुछ ऐसा कहते हैं जिसमें मुझे कुछ कहना ही नहीं होता है।
क्यों टी20 क्रिकेट से दूर हुए इकबाल?
तमीम को पिछले साल जुलाई में घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह क्रिकेट से दूर हुए थे। इसके बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वह टी20 विश्व कप 2021 में हिस्सा नहीं लेंगे और किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाए। वापसी को कोशिश में उन्होंने नेपाल की एवरेस्ट प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था और वहां उन्हें अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद फिर से वह मैदान से दूर हो गए थे।
तमीम ने इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के साथ नेशनल टीम में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेली है। इन सबके बीच तमीम ने टी20 इंटरनेशनल से छह महीने का ब्रेक लेने की बात भी कही थी।