केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर इन दिनों टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है। दोनों ही खिलाड़ी लगातार अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं और एक दूसरे को गलत साबित करने में जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल जैसे नॉन परफॉर्मर को लगातार मौका मिल रहा है लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में नहीं शामिल किया जा रहा है।
संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले हुई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। सीरीज के पहले मैच में वह फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और उसके बाद वह बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी सेलेक्ट नहीं किया गया था और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर आई प्रतिक्रिया
हालांकि सैमसन ने कुछ दिनों पहले ही अपने आपको फिट घोषित किया था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। वहीं शशि थरूर ने एक ट्वीट करके सैमसन को टीम में जगह ना मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
संजू सैमसन का क्या ? उनका औसत वनडे में 76 का है लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। नॉन परफॉर्मर्स को तो लंबा मौका दिया जा रहा है लेकिन टैलेंडेट परफॉर्मर्स को उतने मौके नहीं मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल लगातार कई मैचों से फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके मिल रहे हैं। इसी वजह से टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।