CPL17: एविन लेविस की धमाकेदार पारी की बदौलत सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 10 विकेट से हराया

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 30वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की टीम ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 129 रनों के लक्ष्य को सेंट किट्स की टीम ने महज 7 ओवरों में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। सेंट किट्स की तरफ से एविन लेविस ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने महज 32 गेंदों पर ही नाबाद 97 रन जड़ दिए। अपनी पारी में लेविस ने 11 लंबे-लंबे छक्के और 6 चौके लगाए। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए सेंट किट्स की टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। एविन लेविस को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इससे पहले सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम को सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ और निकोलस पूरन ने 5 ओवरों में 43 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी लेकिन 43 रनों के ही योग पर ड्वेन स्मिथ और निकोलस पूरन दोनों आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरने की वजह से बारबाडोस का रन रेट आगे नहीं बढ़ पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई। सेंट किट्स की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम को सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और एविन लेविस ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने महज 3.1 ओवर में ही 50 रन बना दिए। एविन लेविस ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे थे। उन्होंने महज 19 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ये सीपीएल के इतिहास में संयुक्त रुप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। जबकि इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है। दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 7 ओवरों में ही अपनी टीम को 129 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पावरप्ले के 6 ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने 105 रन जोड़े। ये टी-20 लीग के इतिहास में पावरप्ले में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी इतने ही रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही सेंट किट्स की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि बारबाडोस की टीम पांचवे नंबर पर है। संक्षिप्त स्कोर बारबाडोस ट्राइडेंट्स (128/9, कार्लोस ब्रेथवेट 15/4) सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स: (129/0, 7 ओवर, एविन लेविस नाबाद 96 रन)