CPL 18: पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर ने बेन कटिंग को आउट करने के बाद किया अश्लील इशारा
पाकिस्तान के खिलाड़ी हर वक्त किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। ताजा मामला वेस्टइंडीज में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग का है, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग को आउट करने के बाद अश्लील इशारा किया।
ये वाकया गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियॉट्स के बीच मैच के दौरान हुआ। सोहेल तनवीर गयाना अमेजन और बेन कटिंग सेंट किट्स की तरफ से खेल रहे थे। पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर की गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर तनवीर ने कटिंग को बोल्ड कर दिया। उनको आउट करने के बाद सोहेल तनवीर ने अपनी बीच की दोनों अंगुलियों से बेन कटिंग की तरफ इशारा किया। आप भी देखिए ये वीडियो:
#CPL2018 Sohail Tanvir bowls Ben Cutting after being hit for a six the previous delivery, then gives him the double finger!! Shocker! Has to be some sanction from that..kids watching. That said appears anything goes these days pic.twitter.com/vMLpUEdVdb
— Lukesters (@Lukesters) August 9, 2018
सोहेल तनवीर के इस तरह के व्यवहार पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन भी खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
Pathetic send off from Tanvir #CPLT20
— Chris Lynn (@lynny50) August 9, 2018
गौरतलब है इस मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। सेंट किट्स और नेविस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 अोवरों में कप्तान क्रिस गेल की 86 रनों की पारी की बदौलत 146-5 का स्कोर खड़ा किया, गयाना ने इस लक्ष्य को 6.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।