पाकिस्तान के खिलाड़ी हर वक्त किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। ताजा मामला वेस्टइंडीज में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग का है, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग को आउट करने के बाद अश्लील इशारा किया। ये वाकया गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियॉट्स के बीच मैच के दौरान हुआ। सोहेल तनवीर गयाना अमेजन और बेन कटिंग सेंट किट्स की तरफ से खेल रहे थे। पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर की गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर तनवीर ने कटिंग को बोल्ड कर दिया। उनको आउट करने के बाद सोहेल तनवीर ने अपनी बीच की दोनों अंगुलियों से बेन कटिंग की तरफ इशारा किया। आप भी देखिए ये वीडियो:
सोहेल तनवीर के इस तरह के व्यवहार पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन भी खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
गौरतलब है इस मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। सेंट किट्स और नेविस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 अोवरों में कप्तान क्रिस गेल की 86 रनों की पारी की बदौलत 146-5 का स्कोर खड़ा किया, गयाना ने इस लक्ष्य को 6.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।