कैरीबियाई प्रीमियर लीग 2016 के 14वें मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने केंसिंग्टन ओवल मैदान पर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 25 रन से हरा दिया। बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में पेट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बना सकी। बारबाडोस की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही और वह 5 अंको के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की यह 6 मैचों में पांचवी हार रही और वह 2 अंक लेकर छठें स्थान पर काबिज है। बारबाडोस को जीताने में एबी डीविलियर्स ने उम्दा पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर किरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली बारबाडोस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तेज गेंदबाजों शेल्डन कोटरेल और अल्जारी जोसफ ने बारबाडोस के ओपनरों क्रमशः स्टीवन टेलर (2) को रेमोन रीफर (1) को जल्दी आउट करके अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराया। शोएब मालिक (16) भी कुछ खास नहीं कर सके और बद्री के शिकार होकर पवेलियन लौट गए। 29 रन पर तीन विकेट खोने की नाजुक स्थिति में टीम को सीपीएल का अपना पहला सत्र खेल रहे एबी डीविलियर्स (82) ने संभाला। उन्होंने निकोलस पूरण (38) के साथ 60 रन की तेज साझेदारी करके टीम को मजबूती दिलाई। निकोलस ने 19 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद डीविलियर्स अति आक्रामक रूप में आ गए। उन्होंने कप्तान किरोन पोलार्ड (27) के साथ मिलकर 83 रन के साझेदारी की और टीम को बेहद मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। एबीडी के नाम से लोकप्रिय बल्लेबाज ने मात्र 54 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। पेट्रियट्स की और से कोटरेल ने तीन जबकि जोसफ, बद्री और शम्सी ने एक-एक विकेट लिया। 181 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेट्रियट्स की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। पिछले मैच में एक पैड पहनकर बल्लेबाजी करके अनोखा कारनामा करने वाले लेंडल सिमंस (18) का बल्ला खामोश रहा। उन्हें हुसैन ने पूरण से स्टंपिंग करा दिया। कप्तान फाफ डू प्लेसिस (42) और जोनाथन कार्टर (46) ने जरुर बारबाडोस के गेंदबाजों की परीक्षा लि, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज योगदान नहीं दे सका जिसका खामियाजा टीम को हारकर उठाना पड़ा। बारबाडोस की ओर से रवि रामपॉल, अकील हुसैन और इमरान खान ने दो-दो, जबकि रेमोन रिफर और वेन पारनेल ने एक-एक विकेट लिया।