CPL 17: गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने एलिमिनेटर में गत विजेता जमैका तलावाज को बाहर किया

ब्रायन लारा स्टेडियम, टरुबा में खेले गए कैरिबियन प्रीमियर लीग 2017 के एलिमिनेटर में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने गत विजेता जमैका तलावाज को 5 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। जमैका तलावाज के 168/8 के जवाब में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने मैन ऑफ़ द मैच ल्युक रोंकी के नाबाद 70 रनों की मदद से 17.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गयाना के राशिद खान ने जमैका की पारी में हैट्रिक भी ली थी और सीपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेंडल सिमंस ने 34 रनों की तेज़ पारी खेलकर जमैका को तेज़ शुरुआत दी लेकिन सातवें ओवर में 59 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान कुमार संगकारा ने 38 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को अकेले दम पर 160 के पार ले गए। संगकारा आखिर तक आउट नहीं हुए और जमैका ने 168 रन बनाये। राशिद खान ने 15वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर एंड्रू मैकार्थी (14), जोनाथन फू (0) और रोवमन पॉवेल (0) को पूत करके हैट्रिक पूरी की। राशिद खान के 3 विकेटों के अलावा स्टीवन जैकब्स ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में सोहेल तनवीर (7) के जल्दी आउट होने के बाद चैडविक वॉल्टन (39) ने ल्युक रोंकी के साथ दूसरे विकेट के लिए तेज़ 67 रन जोड़े। ल्युक रोंकी के आउट होने के बाद अंत में असद फुदादीन ने 29 रनों की तेज़ पारी खेली और रोशोन प्राइमस के साथ टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। जमैका की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट महमुदुल्लाह ने 3 विकेट लिए। गयाना अमेज़न वॉरियर्स का सामना ब्रायन लारा स्टेडियम, टरूबा में ही दूसरे क्वालीफ़ायर में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स से होगा, जिन्हें पहले क्वालीफ़ायर में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने हराया था। इस मैच की विजेता का सामना फाइनल में 9 सितम्बर को सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स से होगा। स्कोरकार्ड: जमैका तलावाज: 168/8 (संगकारा 57*, राशिद खान 3/32) गयाना अमेज़न वॉरियर्स: 169/5 (ल्युक रोंकी 70, महमुदुल्लाह 3/25)

Edited by Staff Editor