सीपीएल 2020 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एक और शानदार जीत हासिल की है। इस सीपीएल सीजन के 16वें मुकाबले में ट्रिनबागो ने गयाना को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 7 विकेट पर 112 रन बनाए, जवाब में ट्रिनबागो ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। खैरी पियरे को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ट्रिनबागो की इस सीपीएल सीजन 5 मैचों में लगातार 5वीं जीत है, जबकि गयाना की 6 मैचों में चौथी हार है।
ट्रिनबागो के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गयाना की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 12 रन तक 3 विकेट उन्होंने गंवा दिए। ब्रेंडन किंग 6, चंद्रपॉल हेमराज 2 और निकोलस पूरन 1 रन ही बना सके। शिमरोन हेटमायर 30 गेंद पर 26 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रॉस टेलर ने 23 गेंद पर 26 रन बनाए। आखिर में कीमो पॉल ने नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। ट्रिनबागो के लिए खैरी पियरे ने सिर्फ 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मात्र 1 ही मैच खेल पाए
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बेहद आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। लेंडल सिंमस 19, टायन वेबस्टर 27, डैरेन ब्रावो नाबाद 26 और टिम साइफर्ट ने नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। गयाना के लिए इमरान ताहिर ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
सीपीएल प्वॉइंट्स टेबल अपडेट
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 5 मैचों में 5 जीत के साथ सीपीएल अंक तालिका में पहले पायदान पर बरकरार है। वहीं गयाना अमजेन वॉरियर्स 6 मैचों में 4 हार के साथ सीपीएल प्वॉइंट्स टैली में चौथे नंबर पर है।
संक्षिप्त स्कोर
गयाना अमेजन वॉरियर्स : 112/7 (कीमो पॉल 28*, खैरी पियरे 3/18)
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स : 115/3 (टिम साइफर्ट 39*, इमरान ताहिर 2/25)
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की ऑल टाइम इलेवन का किया चयन