सीपीएल 2020 - निकोलस पूरन ने लगाया इस सीजन का पहला शतक, गयाना की जबरदस्त जीत

Nitesh
Photo-CPLT20
Photo-CPLT20

सीपीएल 2020 के 20वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट किट्स ने 5 विकेट पर 150 रन बनाए, जिसे गयाना ने 3 विकेट खोकर 18वें ओवर में हासिल कर लिया। गयाना अमेजन की तरफ से निकोलस पूरन ने धुआंधार शतक जड़ा। ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस सीपीएल सीजन पहला शतक है। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

गयाना अमेजन की इस सीपीएल सीजन 7 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि सेंट किट्स की हार का सिलसिला लगातार जारी है। उन्हें 7 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सेंट किट्स ने 22 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन मिडिल ऑर्डर में जोशुआ डी सिल्वा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 46 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इसके अलावा दिनेश रामदीन 30 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। सेंट किट्स ने 5 विकेट पर 150 रन बनाए। गयाना की तरफ से क्रिस ग्रीन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज कप्तान जो इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 24 रन तक उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए। लेकिन यहां से निकोलस पूरन ने सीपीएल के इस सीजन का पहला शतक लगाते हुए अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने सिर्फ 45 गेंद पर 4 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने उनका अच्छा साथ दिया और वो 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने गयाना को 17.3 ओवर में ही जीत दिला दी। निकोलस पूरन का टी20 में ये पहला शतक है।

सीपीएल प्वॉइंट्स टैली अपडेट

गयाना अमेजन की टीम सीपीएल प्वॉइंट्स टैली में तीसरे पायदान पर है, जबकि सेंट किट्स सबसे आखिरी पायदान पर है।

संक्षिप्त स्कोर

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स : 150/5 (जोशुआ डा सिल्वा 59, क्रिस ग्रीन 2/31)

गयाना अमेजन वॉरियर्स : 153/3 (निकोलस पूरन 100*, जॉन रस जागेसर 2/33)

ये भी पढ़ें: 2 दिग्गज भारतीय गेंदबाज जो शायद इस सीजन के बाद आईपीएल खेलते ना दिखें

Quick Links