सीपीएल 2020 - ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का जबरदस्त प्रदर्शन जारी, लगातार 10 जीत के साथ लीग चरण किया खत्म

Nitesh
Photo Credti - CPLT20
Photo Credti - CPLT20

सीपीएल 2020 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम को रोकना काफी मुश्किल हो गया है। शनिवार को खेले गए इस सीपीएल सीजन के 29वें मुकाबले में उन्होंने एक और जीत हासिल की। इस सीपीएल सीजन ट्रिनबागो की ये लगातार 10वीं जीत है और लीग चरण में वो अपराजेय रहे। अब उनका अगला मैच सेमीफाइनल में है।

ट्रिनबागो ने रविवार को खेले गए सीपीएल के मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 9 विकेट से मात दी। पहले खेलते हुए सेंट किट्स की टीम 18.2 ओवर में 77 रन पर ही सिमट गई। ये सीपीएल इतिहास का पांचवा सबसे कम स्कोर है। जवाब में ट्रिनबागो ने इस लक्ष्य को 12वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सेंट किट्स के कप्तान रेयाड एमरिट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। सेंट किट्स की पारी शुरु से ही लड़खड़ा गई। सिर्फ 33 रन तक 5 विकेट गंवाकर सेंट किट्स बेहद दबाव में आ गई। एविन लेविस, क्रिस लिन, बेन डंक और जोशुआ डी सिल्वा जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए। दिनेश रामदीन ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली। ट्रिनबागो की तरफ से फवाद अहमद ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। भारत के प्रवीण ताम्बे ने भी 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: 3 बेहतरीन युवा बल्लेबाज जो अपने पहले आईपीएल सीजन में ही ऑरैंज कैप जीत सकते हैं

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो के लिए टियोन वेबस्टर ने 33 गेंद पर नाबाद 41, आमिर जांगू ने 19 और टिम साइफर्ट ने नाबाद 16 रन बनाकर 11.3 ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी।

सीपीएल का सेमीफाइनल लाइन-अप

सीपीएल के सभी लीग मैच अब समाप्त हो चुके हैं और सेमीफाइनल का लाइन अप भी तय हो गया है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुकाबला सेमीफाइनल में जमैका तलावाज से होगा और सेंट लूसिया ज्यूक्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स - 77

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स - 78/1

Quick Links