CPL 2020 - ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने आठ खिलाड़ियों को रिटेन किया, वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी शामिल

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 के ड्राफ्ट से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने आठ खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड के अलावा ड्वेन ब्रावो, डैरेन ब्रावो और सुनील नारेन शामिल हैं। इसके अलावा प्रमुख खिलाड़ियों में लेंडल सिमंस और खैरी पिएरे को भी रिटेन किया गया है। हालाँकि अनुभवी विकेटकीपर दिनेश रामदीन को रिलीज़ कर दिया गया है और वह अब सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से खेलेंगे।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने रयाद एमरिट को अपना कप्तान नियुक्त किया है और उनके सहित पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें ओपनर एविन लुईस, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल और अल्ज़ारी जोसेफ शामिल हैं। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट को रिटेन नहीं किया गया है। इसके अलावा सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने रॉबिन सिंह की जगह मेलबर्न रेनेगेड्स के पूर्व कोच साइमन हेल्मॉट को नया कोच नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें - मेंटल कंडीशनिंग कोच टीम के साथ हमेशा होने चाहिए: एम एस धोनी

2020 सीपीएल के लिए टीमों को 2019 की टीम से जितने चाहे उतने खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा टीमें दूसरी टीमों में भी खिलाड़ियों को ट्रांसफर करके उभरते हुए युवा खिलाड़ियों (इमर्जिंग प्लेयर्स) को शामिल कर सकती हैं। विदेशी खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट बाद में जारी की जाएगी। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जेडेन सील्स और आमिर जांगू को इमर्जिंग प्लेयर के रूप में चुना है, वहीं टियोन वेबस्टर और अकील होसेन को भी रिटेन किया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने जमैका तलावाज की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को रिलीज कर दिया था और आगामी सीजन में गेल अब सेंट लूसिया जोक्स की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। सेंट लूसिया की टीम ने डैरेन सैमी को भी रिटेन किया है और कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी है।

सीपीएल 2020 का आयोजन 19 अगस्त से 26 सितम्बर तक होना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए फ़िलहाल यह कहना मुश्किल है कि कोई भी आगामी टूर्नामेंट समय पर हो पाएगा या नहीं, जिसमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2020 भी शामिल है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़