सीपीएल 2020 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम को रोकना काफी मुश्किल हो गया है। शनिवार को खेले गए इस सीपीएल सीजन के 27वें मुकाबले में उन्होंने एक और जीत हासिल की। इस सीपीएल सीजन ट्रिनबागो की ये लगातार 9वीं जीत है और वो अभी तक एक भी मुकाबला हारे नहीं हैं।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया ज्यूक्स को 23 रनों से हराया। पहले खेलते हुए ट्रिनबागो ने 5 विकेट पर 175 रन बनाए, जवाब में सेंट लूसिया की टीम 7 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। कप्तान किरोन पोलॉर्ड को उनके जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन (42 रन एवं 3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सेंट लूसिया ज्यूक्स के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ट्रिनबागो को जल्द ही बड़ा झटका लग गया। पिछले मैच में शतक के करीब पहुंचने वाले लेंडल सिमंस सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद टियोन वेबस्टर और टिम साइफर्ट ने पारी को संभाला लिया। वेबस्टर ने 20 और साइफर्ट ने 33 रनों की पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में डैरेन ब्रावो ने 42 गेंद पर 50 रन बनाए लेकिन ट्रिनबागो की पारी को गति कप्तान किरोन पोलार्ड ने प्रदान की। उन्होंने सीपीएल में एक और धुआंधार पारी खेली और सिर्फ 21 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया की तरफ से बल्लेबाजी तो अच्छी हुई लेकिन वो जरुरी रन रेट के हिसाब से रन नहीं बना सके। मार्क दयाल ने 33 गेंद पर 40 रन बनाए और मोहम्मद नबी ने 13 गेंद पर 17 रन बनाए। आंद्रे फ्लेचर ने 27 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। वो जब तक क्रीज पर थे तब तक लग रहा था कि सेंट लूसिया की टीम मैच जीत सकती है। लेकिन उनके आउट होने के बाद उनकी सारी उम्मीदें खत्म हो गईं।
किरोन पोलार्ड के सीपीएल में 50 विकेट पूरे
ट्रिनबागो की तरफ से कप्तान किरोन पोलार्ड ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने सीपीएल में अपने 50 विकेट भी पूरे किए।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स - 175/6
सेंट लूसिया ज्यूक्स - 152/7
ये भी पढ़ें: 3 बेहतरीन युवा बल्लेबाज जो अपने पहले आईपीएल सीजन में ही ऑरैंज कैप जीत सकते हैं