Create

CPL 2021: सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

किरोन पोलार्ड की टीम पिछली बार इस टूर्नामेंट में चैम्पियन बनी थी
किरोन पोलार्ड की टीम पिछली बार इस टूर्नामेंट में चैम्पियन बनी थी

वेस्टइंडीज (West Indies) के टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के इस सीजन का आगाज होने से पहले कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों में फेरबदल किया, वहीँ दो टीमों ने नाम भी बदले। आईपीएल मालिकों ने इनको खरीदकर नामों में बदलाव किया। बारबाडोस ट्राईडेंट्स का नाम बदलकर बारबाडोस रॉयल्स किया गया और सेंट लूसिया जूक्स का नाम बदलकर सेंट लूसिया किंग्स कर दिया गया।

कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया और कुछ नामों को वापस पूल में डाला गया। इस तरह से सभी टीमों ने टूर्नामेंट के हिसाब से खुद को तैयार किया और एक बेहतर टीम चुनने का प्रयास किया गया।

CPL 2021 सभी टीमों की जानकारी

जमैका तलवास: आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रैथवेट, रॉवमैन पॉवेल, हैदर अली, चैडविक वॉल्टन, फिडेल एडवर्ड्स, कायेस अहमद, जेसन मोहम्मद, मिगाइल प्रिटोरियस, केनर लुईस, इब्राहिम जाद्रान, वीरासामी पेरामौल, अभिजय मानसिंघ, जोशुआ जेम्स, किर्क मैकेंज़ी, रयान परसौद, शमराह ब्रूक्स, क्रिस ग्रीन।

सेंट लूसिया किंग्स: फाफ डू प्लेसी, वहाब रियाज, कीमो पॉल, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, उस्मान कादिर, समित पटेल, ओबेद मैककॉय, रहकीम कॉर्नवॉल, मार्क डेयल, रोस्टन चेज, जैवेल ग्लेन, केरोन कॉटॉय, जेवर रॉयल, कदीम एलेयने, अल्जारी जोसेफ, टिम डेविड।

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स: किरोन पोलार्ड, रवि रामपाल, सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, खैरी पियरे, इसुरु उदाना, यासिर शाह, एंडरसन फिलिप, दिनेश रामदीन, टियन वेबस्टर, अकील होसैन, जेडन सील्स, लियोनार्डो जूलियन, अली खान, टिम साइफर्ट।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, क्रिस गेल, फैबियन एलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, शेल्डन कॉटरेल, पॉल मिकेरन, डेवोन थॉमस, रयाद इमरित, कॉलिन आर्चीबाल्ड, जॉन-रस जैग्गेसर, डोमिनिक ड्रेक्स, जोशुआ डा सिल्वा, मिकाइल लुईस, आसिफ अली, रवि बोपारा, फवाद अहमद।

बारबाडोस रॉयल्स: जेसन होल्डर, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, ओशेन थॉमस, काइल मैयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, आजम खान, रेमन रिफर, जस्टिन ग्रीव्स, एशले नर्स, ग्लेन फिलिप्स, जैक लिंटोट, नईम यंग, जोशुआ बिशप, स्मित पटेल।

गयाना अमेज़न वॉरियर्स: निकोलस पूरन, शोएब मलिक, इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर, मोहम्मद हफीज, ब्रैंडन किंग, नवीन उल हक, रोमारियो शेफर्ड, वकार सलामखिल, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियन स्मिथ, नियाल स्मिथ, गुडाकेश मोटी, एंथनी ब्रम्बल, केविन सिंक्लेयर, अशमीड नेड।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment