कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के चौथे मुकाबले में जमैका तलावास ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में जमैका तलावास की टीम ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद आमिर को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जमैका तलावास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना की शुरूआत काफी खराब रही। मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका दे दिया। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 5 रन के स्कोर पर चंद्रपाल हेमराज भी आउट हो गए।
मोहम्मद आमिर ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए
मिडिल ऑर्डर में शाई होप ने 25 और कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 39 रनों की पारी खेल टीम को संभालने की कोशिश की। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने भी 17 गेंद पर ताबड़तोड़ 36 रन बनाए। वहीं हेनरिक क्लासेन 15 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 142 के स्कोर तक पहुंचाया। मोहम्मद आमिर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी जमैका तलावास ने भी 70 रन तक 4 और 93 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। ब्रैंडन किंग ने 32, कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 38 गेंद पर नाबाद 44 और इमाद वसीम ने 13 गेंद पर 18 रन बनाए। आखिर के ओवरों में मैच फंसता हुआ दिखाई दे रहा था। आखिरी दो ओवरों में टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और क्रिस ग्रीन ने 7 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाकर जमैका को जीत दिला दी।
वहीं ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया।