कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 14वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने जमैका तलावास को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावास ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। अलिक अथानजे को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका तलावास की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान ब्रैंडन किंग सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 10 गेंद पर सिर्फ 12 रन ही बना सके। टीम ने सिर्फ 23 रन तक 3 विकेट गंवा दिए और मुश्किलों में नजर आ रही थी। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर में शामराह ब्रूक्स ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 41 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 78 रनों की धुआंधार पारी खेली। निचले क्रम में इमाद वसीम ने भी 24 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए।
अलिक अथानजे ने 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने भी 15 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर में लौरी एवांस और अलिक अथानजे ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। लौरी एवांस ने 26 गेंद पर 30 रन बनाए और अलिक अथानजे ने 48 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 23 रन दिए लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला।