कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गयाना अमेजन वारियर्स ने जमैका तलावास को 81 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही गयाना अमेजन वारियर्स ने सीपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में जमैका तलावास की टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही सिमट गई। फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वारियर्स के बीच खेला जाएगा।
जमैका तलावास के कप्तान ब्रैंडन किंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद सैम अयूब और शाई होप ने पारी को संभाला और स्कोर को 54 रन तक ले गए। सैम अयूब ने 15 गेंद पर 20 और शाई होप ने 33 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में शिमरोन हेटमायर ने 31 और आजम खान ने सिर्फ 27 गेंद पर 54 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। मोहम्मद आमिर सिर्फ एक ही विकेट ले पाए।
इमरान ताहिर ने जबरदस्त गेंदबाजी कर अपनी टीम को जिताया
टार्गेट का पीछा करने उतरी जमैका तलावास की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही सिर्फ 36 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। यहीं से टीम की हार सुनिश्चित हो गई। टीम ने 70 रन तक 8 विकेट गंवा दिए और ऐसा लगा कि 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएंगे। हालांकि 9वें विकेट के लिए 31 रनों के साझेदारी की बदौलत टीम 100 का आंकड़ा हासिल करने में कामयाब रही। इमाद वसीम ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। गयाना की तरफ से इमरान ताहिर ने सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए।