कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 29वें मुकाबले में जमैका तलावास ने सेंट लूसिया किंग्स को 122 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावास ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में सेंट लूसिया किंग्स की टीम 15 ओवर में सिर्फ 79 रन बनाकर सिमट गई। जमैका ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में भी जगह बना ली है और बारबाडोस रॉयल्स की टीम बाहर हो गई है।
सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी जमैका तलावास के लिए एलेक्स हेल्स ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। हेल्स ने सिर्फ 57 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रनों की नाबाद पारी खेली। निचले क्रम में कप्तान इमाद वसीम ने भी 24 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। यही वजह रही कि टीम 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही।
मोहम्मद आमिर ने की जबरदस्त गेंदबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। सिर्फ 15 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मोहम्मद आमिर ने दोनों ही खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। मिडिल ऑर्डर में भानुका राजपक्षा ने 15 गेंद पर 22 रन जरूर बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम के आठ बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए। यही वजह रही कि पूरी टीम सिर्फ 79 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जमैका की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 2 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं इमाद वसीम ने भी 2 विकेट चटकाए और क्रिस ग्रीन ने 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।