सीपीएल (CPL 2023) के 13वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने धुआंधार तरीके से शतक लगा दिया। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। खुद को ज्यादा क्रेडिट देने की बजाय गप्टिल ने कप्तान किरोन पोलार्ड और मार्क दयाल की काफी तारीफ की जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 133 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 12.1 ओवर में सिर्फ 61 रन बनाकर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को उनके जबरदस्त धुआंधार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए मार्टिन गप्टिल ने तूफानी बल्लेबाजी की। गप्टिल ने सिर्फ 58 गेंद पर 1 चौका और 9 छक्के की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली। काफी दिनों के बाद मार्टिन गप्टिल ने इस तरह की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मिडिल ऑर्डर में कप्तान किरोन पोलार्ड ने उनका अच्छा साथ दिया और 32 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। यही वजह रही कि टीम 194 का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही।
क्रीज पर समय बिताकर अच्छा लगा - मार्टिन गप्टिल
टीम को मिली बेहतरीन जीत के बाद मार्टिन गप्टिल ने अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
क्रीज पर कुछ समय बिताकर काफी अच्छा लगा। मार्क दयाल ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और हमको अच्छी शुरुआत दिलाई। हमको पता है कि हमारी बल्लेबाजी काफी खतरनाक है। आज हमने उस हिसाब से बैटिंग भी की। किरोन पोलार्ड ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन जब वो एक बार सेट हो जाते हैं तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। हमने लगातार दबाव बनाकर रखा। इससे हमारा नेट रन रेट बेहतर होगा।