कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के नए सीजन का आगाज हो गया है। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन जमैका तलावास ने सेंट लूसिया किंग्स को 11 रन से हराकर शानदार शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावास ने निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए, जवाब में सेंट लूसिया किंग्स की टीम आठ विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई। ब्रैंडन किंग को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सेंट लूसिया के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जमैका तलावास की शुरुआत काफी अच्छी रही। क्रिक मैक्केंजी और कप्तान ब्रैंडन किंग की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। मैक्केंजी 11 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद मिडिल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन कप्तान ब्रैंडन किंग एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 53 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली। रोस्टन चेज ने 3 विकेट चटकाए।
फाफ डू प्लेसी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए
टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन ही बना सके। जॉनसन चार्ल्स ने 24 रनों की पारी खेली और सीन विलियम्स ने 26 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में रोस्टन चेज ने 31 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन इस ओवर में दो विकेट गिर गए और सिर्फ एक ही चौका लगा। इसी वजह से सेंट लूसिया को हार का सामना करना पड़ा। रोस्टन प्राइमस ने भी 20 गेंद पर 37 रन बनाए। जमैका की तरफ से इमाद वसीम ने 3 विकेट लिए लेकिन मोहम्मद आमिर ने 4 ओवरों में 47 रन दे दिए।