KKR के ओपनर का बड़ा फैसला, अगले सीजन से पहले ही थाम लिया दूसरी फ्रेंचाइजी का हाथ

रहमानुल्लाह गुरबाज गयाना अमेजन वारियर्स टीम में किए गए शामिल
रहमानुल्लाह गुरबाज गयाना अमेजन वारियर्स टीम में किए गए शामिल

Rahmanullah Gurbaz Joins Guyana Amazon Warriors in CPL 2024 : कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले गयाना अमेजन वारियर्स ने अफगानिस्तान के दिग्गज ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को साइन किया है। गुरबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं लेकिन अब सीपीएल के आगामी सीजन के दौरान वो गयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

गयाना अमेजन वारियर्स ने सीपीएल 2024 के लिए कई सारे प्लेयर्स को रिटेन किया है और रहमानुल्लाह गुरबाज को साइन किया है। पाकिस्तान के आजम खान को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। हाल ही में आजम खान का फिटनेस और उनके खराब फॉर्म को लेकर काफी मजाक उड़ा था लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें दोबारा रिटेन कर लिया है।

रहमानुल्लाह गुरबाज की अगर बात करें तो उन्हें आईपीएल 2024 के दौरान ज्यादा मौके नहीं मिले थे। फिल साल्ट के वापस आने के बाद ही उन्होंने केकेआर के लिए ओपनिंग की थी। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने जरुर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने काफी धुआंधार पारी खेली थी। वो इस वक्त काफी लय में लग रहे हैं और शायद इसी वजह से रहमानुल्लाह गुरबाज को गयाना अमेजन वारियर्स ने अगले सीजन के लिए साइन किया है।

फ्रेंचाइजी ने इसके अलावा इमरान ताहिर को भी रिटेन किया है। वहीं शिमरोन हेटमायर, शाई होप और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी भी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा हैं। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज शाई होप को भी टीम ने रिटेन किया है।

सीपीएल 2024 के लिए पाकिस्तान के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर, सैम अयूब, शाई होप, रोमारियो शेफर्ड, आजम खान, गुडाकेश मोती, रहमानुल्लाह गुरबाज (साइन), कीमो पॉल, ड्वेन प्रिटोरियस, केविन सिनक्लेयर, शमार जोसेफ, केवलोन एंडरसन और जूनियर सिनक्लेयर।

आपको बता दें कि सीपीएल 2024 के सीजन की शुरुआत इस साल 28 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाना है। इस दौरान पिछले 10 साल में पहली बार लीग के मुकाबले एंटीगुआ में भी खेले जाएंगे। गुयाना, बारबाडोस, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद एंड टोबैगो अन्य वेन्यू हैं। गुयाना के प्रोविडेंस में नेशनल स्टेडियम फाइनल की मेजबानी करेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications