CPL 2025 dates: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चहेती टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के शुरू होने के बाद से ही इस लीग की तर्ज पर दुनिया के कई देशों में टी20 लीग का आयोजन हो रहा है। जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग अपने पुरुष वर्ग के 13वें एडिशन की तरफ बढ़ रही है। जिसकी शुरुआत होने की तारीख सामने आ चुकी है।
कैरेबियाई धरती पर खेली जाने वाली इस टी20 लीग के 13वें एडिशन का आगाज इसी साल 14 अगस्त से हो रहा है। जिसका ऐलान क्रिकेट वेस्टइंडीज और कैरेबियन प्रीमियर लीग ने कर दिया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि लीग की शुरुआत 14 अगस्त से होगी और फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। लीग की तरफ से जारी बयान में ये भी साफ कर दिया है कि इस बार भी वेस्टइंडीज के इंटरनेशनल शेड्यूल के साथ इस लीग का कोई टकराव नहीं होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर उसके समापन की तारीख सामने आ गई है। जिसके बाद अब आने वाले दिनों में इसके पूरे शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा भी कर दी जाएगी।
कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी पीट रसेल ने बयान जारी कर कहा,
"हमें क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ एक बार फिर काम करके खुशी हो रही है, ताकि पूरे क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को CPL में भाग लेने का मौका मिल सके। 2024 का सीजन अब तक का हमारा सबसे सफल सीजन रहा और हम 2025 में उस सफलता को और आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।"
पुरुष वर्ग में कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2013 में हुई थी, जिसके बाद से इसका लगातार आयोजन हो रहा है और इसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। सीपीएल 2025 में 30 लीग स्टेज मैच होंगे, जिसके बाद 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। इसमें एक एलिमिनेटर मैच, 2 क्वालीफायर मैचों के साथ ही 1 फाइनल मुकाबला होगा।
इस लीग में डिफेंडिंग चैंपियन सेंट लूसिया किंग्स के साथ ही 2024 के सीजन की रनरअप गयाना अमेजन वॉरियर्स के अलावा बारबाडोस रॉयल्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम हिस्सा लेगी।