CPL 2025 Full Schedule: दुनिया भर में इन दिनों कई टी20 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में अब वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे पसंदीदा लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 24 मार्च को इसकी घोषणा की। 2025 में कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज गुरुवार 14 अगस्त को होगा और रविवार 21 सितंबर को फाइनल मुकाबला गयाना में खेला जाएगा। कैरेबियाई धरती पर होने वाली इस लीग में 6 टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल हुआ जारी
पूरे सीजन में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। कुल 6 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 10 मुकाबले खेले जाएंगे। नॉकआउट मुकाबले प्रोविडेंस के गयाना नेशनल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे, जहां क्रिकेट फैंस को कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिलेगें। सभी 6 टीमों के घरेलू मैदानों पर मैचों का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को भी क्रिकेट का आनंद लेने का मौका मिलेगा। एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गयाना, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। सभी टीमों के घरेलू मैच इन्हीं शहरों में खेले जाएंगे।
रिपब्लिक बैंक कैरेबियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट के संचालन निदेशक माइकल हॉल लीग के अगले सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन 2025 के लिए कहा,
"हम एक बार फिर विश्व की सबसे रोमांचित लीग के अगले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस लीग में कैरेबियन और बाकी देशों के क्रिकेटर एक साथ मिलकर खेलते हैं। 2024 के सीजन काफी शानदार रहा था और हमें विश्वास है कि 2025 का टूर्नामेंट पिछले सीजन से ज्यादा सफल होगा, जो खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खास होगा।"
2013 में कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई थी और अब इसके 13वें सीजन का शेड्यूल जारी किया गया है। लीग में पहले सीजन से लेकर 12 सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा चार बार ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं जमैका की टीम भी तीन बार चैंपियन रह चुकी है। हालांकि, अब यह टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।