फिन एलेन को फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद टीम में बनाये रखने पर दिग्गज ने उठाये सवाल, रोहित शर्मा का दिया उदाहरण

फिन एलेन में निरंतरता की कमी दिखी है
फिन एलेन में निरंतरता की कमी दिखी है

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रैग कमिंग ने कीवी टीम मैनेजमेंट से नाखुश हैं और इसके पीछे वजह लगातार खराब खेल दिखाने के बावजूद युवा बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) को लगातार मौके देना है। एलेन में निरंतरता की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है और उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) के तीन में से दो मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

वनडे वर्ल्ड कप में अब कुछ ही महीने बचे हैं और ऐसे में पूर्व खिलाड़ी कमिंग ने एलेन के समर्थन पर सवाल उठाए हैं। SENZ Mornings से बात करते हुए उन्होंने कहा,

हम जिस तरह के क्रिकेटर तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उसे लेकर चिंतित हूं। मैं डेवोन कॉनवे और केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ी चाहता हूं; जो बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनके पास एक से अधिक (कौशल) हैं। फिन एलेन इस समय युवा है, वह सीख रहा है लेकिन शीर्ष क्रम में हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण स्थिति में है और वह इस समय एक पेस और एक लाइन में हिट करने वाले लग रहे हैं।

कमिंग ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दिया उदाहरण

कमिंग ने एलेन की तुलना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से की जो न केवल गेंद के मजबूत हिटर हैं बल्कि उनके पास स्थिति के अनुसार खेलने के लिए आवश्यक कौशल भी है। न्यूजीलैंड के दिग्गज ने कहा,

आप रोहित शर्मा को देखो और जिस तरह से वे (भारत) खेलते हैं, हां वे शक्तिशाली हैं लेकिन जिस तरह से वे अपनी योजनाओं को लागू करते हैं, उसमें उनके पास कौशल भी है। मैं इस समय सिर्फ इस बात को लेकर चिंतित हूं कि फिन को उस मिश्रण में फेंक दिया गया है, जहां केवल बेसबॉल शैली की मानसिकता है कि आप होम रन मारें और हम बस यही चाहते हैं।

Quick Links