क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। पिछले साल के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की तुलना में इस बार 6 बदलाव इसमें हुए हैं। 2020-21 के इस नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श को शामिल नहीं किया गया है। वहीं मार्नस लैबुशेन, जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मिचेल मार्श, एश्टन एगर और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों को इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है।
उस्मान ख्वाजा को पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, वहीं शॉन मार्श ने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 में ही खेला था। वो 2019 के मध्य से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने एक बयान जारी कर कहा कि मिचेल मार्श और मैथ्यू वेड ने ये साबित किया है कि अगर कोई खिलाड़ी टीम से बाहर है तो घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके वो टीम में वापस आ सकता है। इसके अलावा सबसे अहम बात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिले मौकों का वो पूरा फायदा उठा सकता है। हर बार जैसा होता है, कुछ खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह नहीं मिलती है, लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेल नहीं सकते हैं, या फिर आपको टीम में चुना नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने चुनी अपनी बेस्ट इलेवन, किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं किया शामिल
ट्रेवर होन्स ने आगे कहा कि हमें लगता है कि इस लिस्ट में जितने भी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, वो इसके हकदार हैं। उनके पिछले 12 महीने के प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी गई है। इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि अगले 12 महीने में वे क्या कर सकते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी इस प्रकार हैं: